दलित अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा की बैठक में अधिकार चेतना महारैली एलान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर श्वेत नगर स्थित वरिष्ठ नेता दिनानाथ ठाकुर के आवास पर जिला दलित अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रत्याशी सह मोर्चा के जिला संयोजक सरोज राजभर ने की जबकि मंच संचालन मोर्चा के सहसंयोजक राम चीज प्रजापति ने किया।











बैठक में बीते 29 सितम्बर को नगर भवन में आयोजित जनसभा की उपलब्धियां पर बिंदुवार चर्चा की गई। वही समीक्षा बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सरोज राजभर ने जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। तथा कहा कि दलित व अधिक पिछड़ों की लड़ाई हम आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे। साथ ही अगले वर्ष 2025 के फरवरी – मार्च में प्रस्तावित अधिकार चेतना महारैली की तैयारी पर चर्चा के उपरांत लोगों ने इस प्रस्ताव को ध्वनिमत और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पारित किया। साथ ही संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया तथा शीघ्र ही संगठन विस्तार की बातें की गई। उक्त समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से छात्र नेता बृजमोहन ठाकुर, मोर्चा के मीडिया प्रभारी राम इकबाल ठाकुर, महिला नेत्री कृष्णावती, संगीता, सिपाही राजभर, लाल बाबू माझी, अजीत कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, लाल बिहारी पाल, रविंद्र पाल, मांझी राजभर, हीरालाल चौधरी, दीनानाथ ठाकुर, विनोद चौधरी, शिवमंगल चौधरी, रामविलास पाल, मंगलम, सुनील कुमार अधिवक्ता, अजय कुमार सिंह, सत्येंद्र नारायण प्रजापति, विष्णु शंकर ठाकुर आदि ने अपने-अपने विचारों को रखा।

