दलसागर टोल प्लाजा पर बालू कारोबारियों और टोलकर्मी के साथ हुई जमकर मारपीट
शराब के नशे में दो टोलकर्मी लिए गए हिरासत में, दोनो पक्षों ने औद्योगिक थाने में एफआईआर के लिए दिया आवेदन




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के दलसागर टोल प्लाजा पर रविवार को अहले सुबह करीब 3 बजे बालू कारोबारियों व टोलकर्मियों के बीच जबरदस्त मारपीट की घटना सामने आई है। जिसमे दोनो पक्ष के लोग घायल हुए है। जिसके बाद औद्योगिक थाना को सूचना दी गई। थाना पहुंची जहां घटना के दौरान दो टोल कर्मियों के शराब के नशे में होने की भी पुष्टि हुई है जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। वही बालू कारोबारियों के द्वारा भी टोल कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अहले सुबह 3 बजे के करीब बालू कारोबारियों के द्वारा अपने ट्रकों को टोल प्लाजा से ले जाया जा रहा था। उसी दौरान कुछ ट्रकों का वजन ओवरलोड बताने लगा जिसको लेकर टोल कर्मियों के द्वारा ट्रकों को रोक दिया गया और नियमावली के हिसाब से ओवरलोड ट्रकों का एक्स्ट्रा चार्ज देने को कहा गया। इस दौरान यूपी के कुछ बालू कारोबारी समेत बिहार के पासिंग कर्मी भी टोल प्लाजा पहुंच गए और टोल कर्मियों को लोकल होने का धौंस देने लगे। जिसके बाद खुद ही टोल प्लाजा का बूम बैरियर भी हटाने लगे जिसके बाद टोल कर्मियों ने जब इन्हे रोका तो दोनो पक्षों के लोगो द्वारा हाथापाई शुरू हो गई और बात बढ़ते बढ़ते इतनी बढ़ गई की जबर्दस्त मारपीट में बदल गई। जिसमे कुछ टोल कर्मी समेत बालू कारोबारी के कर्मी भी घायल हो गए। हालांकि ये कोई नया मामला नही है बालू कारोबारी खनन व परिवहन के अधिकारियों से सांठ गांठ कर सरकार की आंखों में धूल झोंक कर राजस्व की चोरी दिन दहाड़े करते है। साथ ही बालू के ओवरलोड ट्रकों को मनमाने तरीके से पास कराते और यूपी में मनमाने दामों पर बेचते है। जिसको लेकर आए दिन विवाद होते रहते है।फिलहाल मामला जो भी हो पुलिस के द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कार्यवाही में जुटी हुई है।








क्या कहते है बालू कारोबारी :
बालू कारोबारियों कुणाल रॉय का आरोप है की टोल कर्मी गलत कांटा लगा कर ट्रकों से जबरदस्ती मनमाना पैसा मांगते है और न देने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते है ।
क्या कहते है टोल अधिकारी :
टोल अधिकारी प्रदीप राय ने बताया कि आए दिन बालू कारोबारी ओवरलोड ट्रकों को अवैध तरीके से पास कराने की जुगत में लगे रहते है।और फास्ट टैग निकल कर ट्रक का नॉर्मल टैक्स ओवरलोड के बावजूद भी लोकल के नाम पर धौंस दिखा कर देते रहते है। बीते रात भी कुछ बालू कारोबारियों के द्वारा टोल कर्मियों से बदसलूकी की गई और बैरियर को खुद से हटा जबरदस्ती अपने ट्रकों को बिना पैसा दिए निकालने लगे जिसके बाद मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए और कर्मियों के साथ मारपीट के साथ बाद में देख लेने की धमकी भी दी। हमने वीडियो भी बनाया है इनका जो हम प्रशासन को सौंपेंगे।



इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की टोल प्लाजा पर मारपीट की सूचना मिली है। जिसमे दोनो पक्षों ने आवेदन दिया है। वही दो लोगो को शराब के नशे में हिरासत में भी लिया गया है। वही मामले की जांच की जा रही है।

