धरौली हाल्ट के पास मगध एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, चलते चलते दो हिस्से में बंट गयी बोगियां




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर रविवार को लगभग 11:07 मिनट पर एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गयी। नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस की बोगियां टुडीगंज और रघुनाथपुर के बीच धरौली हाल्ट के समीप डाउन लाइन पर दो हिस्से में बाँट गयी। घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन सकते में आ गया। वही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।






घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली-हाबड़ा डाउन लाइन पर रविवार को नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस का धरौली हाल्ट के समीप कपलिंग टूट जाने की वजह से ट्रेन की बोगियां दो हिस्सों में बंट गयी। कपलिंग टूटने के साथ ट्रेन में जोर का झटका लगा जिसके बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। घटना की जानकारी मिलते ही दानापुर कंट्रोल द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को मौके पर भेजा गया। वही घटना के बाद डाउन लाइन पर परिचालन ठप हो गया है।





