दरवाजे पर बैठे दादा पोता के गले पर एक युवक ने धारदार चाकू से किया वार
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेंजा गांव में एक युवक ने दरवाजे पर बैठे दादा-पाेता के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। धारदार हथियार लगने से दादा-पाेता गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिसके बाद परिजनों ने दाेनाें काे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी के पास से धारदार हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव के मुखदेव राम अपने दरवाजे पर बैठे थे। उनका पाेता हीरामन कुमार भी दरवाजे पर ही थी। इसी दौरान गांव के ही पारस चौहान का पुत्र ओम प्रकाश चौहान मायके पहुंच गया। युवक ने बगैर कुछ बोले हीरामन के गले पर चाकू से वार कर दिया। युवक के द्वारा हल्ला करने पर मौके पर बैठे दादा मुखदेव राम बचाने पहुंचे। इसी दौरान युवक मुखदेव राम के गले पर भी धारदार हथियार से वार कर दिया। युवक दाेनाें के गले पर जान से मारने की नियत से गले को रेतने का प्रयास करने लगा। दाेनाें पीड़ितों के द्वारा हल्ला करने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़ा। घटना की सूचना पुलिस को देते हुए दाेनाें काे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस माैके पर पहुंच आराेपित काे हिरासत में ले लिए। पीड़ितों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। राजपुर थानाध्यक्ष संताेष कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी साईकाे लग रहा था।




