दरभंगा आइकन अवार्ड में सम्मानित हुए डॉ दिलशाद
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय द्वारा आयोजित दरभंगा में आयोजित हुआ सम्मान समारोह




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी डॉक्टर दिलशाद को दरभंगा आइकन अवार्ड से नवाजा गया। जो की मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के बिहार सचिव पद पर रहते हुए पुरे प्रदेश में मानवाधिकार से जुड़े मामलों पर बेहतर कार्य करते है। उन्हें को जाले के विधायक जीवेश कुमार एवं बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा फिल्म लकी से डेब्यू करने वाली ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेह उल्लाल ने उनको यह सम्मान दिया।








मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय दरभंगा ने बनारसी शॉल और मोमेंटो से सम्मानित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की सभी क्षेत्रों में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय अपना काम निरंतर कर रही है ताकि समाज का उत्थान हो। हरेक आदमी जो समाज में है उनका ये कर्तव्य है कि वो समाज से कुरीतियों को खत्म करें । मौके पर डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा की पूरे बिहार ही नहीं राष्ट्रीय पटल पर विशेष ध्यान मानवाधिकार की टीम दे रही है । उन्होंने अपने वक्तव्य में दरभंगा के डॉक्टर पंकज विवेक, अजय कुमार, अन्नपूर्णा, महासचीव मुकेश, प्रवीण, डॉक्टर अभिनव, डॉक्टर अभिषेक को उनके टीम द्वारा इस महान् आयोजन के लिए साधुवाद दिया। मौका था दरभंगा में सभी महान विभूतियों के सम्मान का जिसमे हर क्षेत्र से आए लोगों का सम्मान हुआ मुख्य रूप से डॉक्टर ए के गुप्ता को सम्मानित किया गया।




