OTHERS
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बरुना शाखा द्वारा लाभुक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि का किया भुगतान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बरुना शाखा द्वारा प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित बैंक परिसर में प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभुक के नोमिनी रहे पति को दो लाख रुपये का चेक शानिवार को प्रदान किया गया।







ज्ञात हो की जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत भटवालिया गांव निवासी स्वर्गीय मंगरी देवी के मृत्यु हो गयी है जिसके पश्चात नॉमिनी बने पति बंगाली पासवान को ₹200000 (दो लाख रुपया) का चेक दिया गया। स्वर्गीय मंगरी देवी ने 436 रुपए प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना ले रखा था। किसी कारणवश उनकी मृत्यु होने के बाद उनके पति बंगाली पासवान को बैंक प्रबंधक के द्वारा चेक दिया गया। इस मौके पर शशिकांत पासवान, शशि यादव, अजीत यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


