दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव बने रणवीर आनंद, अध्यक्ष कमलनयन
नगर भवन में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन का विशेष आमसभा का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा विशेष आमसभा का आयोजन बबन सिंह की अध्यक्षता में शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में आयोजित किया गया। जिसमे राज्यभर के लगभग 600 से अधिक अधिकारियो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम मंत्री सुरेंद्र राम, पूर्व डीजीपी बिहार सरकार गुप्तेश्वर पांडे और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा उपस्थित दीप प्रज्वलन कर किया गया।








ज्ञात हो की अरेबिया जो सम्पूर्ण भारतवर्ष में ग्रामीण बैंक का सबसे बड़ा संगठन है, राष्ट्रीय अध्यक्ष सगुन शुक्ला, महासचिव सईद खान, असं ग्रामीण बैंक के महासचिव जीवेश चक्रवर्ती, बरोदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष राजेश खत्री, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के महासचिव पवन कुमार तथा देश के विभिन्न ग्रामीण बैंकों के लगभग 30 पदाधिकारीयो ने शिरकत किया।




ज्ञात हो की दक्षिण बिहार बैंक बिहार का सबसे बड़ा बैंक है जो अपने बैंकिंग सर्विस से समाज के पिछड़ों तथा गरीबों को अपनी बैंक कार्य के जरिए सेवा देता आ रहा है। दक्षिण बिहार बैंक द्वारा आयोजित आमसभा में नव निर्वाचित पदाधिकारीयों का चयन किया गया जिसमें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष रणवीर आनंद को सर्व सम्मति से महासचिव के लिए चयन किया गया वही अध्यक्ष पद के कमलनयन प्रसाद का चयन हुआ। कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर मृत्युंजय कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर बबन सिंह, संयुक्त सचिव रोहित दयाल, उपाध्यक्ष केशव मंगलम, व अभिषेक कुमार, उप महासचिव दीपक कुमार व अभिषेक कुमार चौधरी, संगठन सचिव दीपक कुमार व संजय कुमार, कार्यालय सचिव दिलीपन पासवान एवं आईटी सचिव पर आशीष ठाकुर का चयन किया गया। इस कार्यक्रम में संपूर्ण बिहार से ग्रामीण बैंक के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिससे उत्सव का माहौल बना रहा। पहली बार जिले को सौभाग्य प्राप्त हुआ कि ऐसे किसी आयोजन का साक्षी बना जिससे पूरे बैंक कर्मी एक जगह उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बैंक मीडिया प्रभारी अमित सिंह उपस्थित रहे।

