थर्मल पवार प्लांट गेट पर स्ट्राइक कर रहे मजदूरों व स्थानीय दुकानदारों में झड़प
आठ घंटा मजदूरी करने और और बोर्ड रेट के हिसाब से मजदूरी की मांग को लेकर कर रहे थे स्ट्राइक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को चौसा थर्मल पावर के गेट के पास स्ट्राइक कर बैठे मजदूरों और दुकानदारों में दुकान के पास भीड़ करने की बात को लेकर बहस हो गया। और स्थानीय लोगो द्वारा भी लाठी डंडा ले मजदूरों को खदेड़ा जाने लगा। जिसके मजदूरों द्वारा और पथराव किया जाने लगा।जिससे दुकानदारों का एलबेस्टर में कई जगह छेद होने से नुकसान हो गया है। यह देखे मौके पर मौजूद पुलिस बीच बचाव कर सभी मजदूरों को वहां से हटा के मुख्य गेट के पास भेज दिया गया।








प्राप्त जानकारी के अनुसार थर्मल पावर प्लांट के मजदुर आठ घंटा मजदूरी करने और और बोर्ड रेट के हिसाब से मजदूरी की मांग किया जा रहा है। जिसको लेकर संवेदक मजदूरों की आड़ में कम्पनी में अपना पैठ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर अलग अलग मजदूर के नेता अपना बर्चस्व जमाना चाहते है। जिसको लेकर आए दिन मारपीट और तोड़फोड़ को बात समाने आते रहा है।स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार आज जो मजदूरों के द्वारा स्ट्राइक कराया गया है। यह यूपी के निवासी गोलू सिंह एक नए मजदूर नेता के नेतृत्व में कराया गया। मजदूर मिथलेश कुमार यादव द्वारा बताया गया की मजदूर नेता को कम्पनी के अंदर घुसने नही दिया गया। जिसके कारण मजदूरों को लेकर गेट जाम कर दिये। गेट के पास बैठे स्ट्राइक करने वाले कुछ मजदूर आसपास की दुकानों पर लगे चौकी कुर्सी पर बैठ गए। जिन्हें स्थानीय दुकनादारो और कटरा मालिक द्वारा वहां से हटने के लिए कहा गया। जिसपर अक्रोशित मजदूरों ने दुकान पर पथराव कर दिए। हालंकि मौके पर पहुंचे मुफसिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की मजदुर निर्धारित समय अवधी तक कार्य करने और मजदूरी में बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल किये थे। लेकिन मजदूरों को समझा बुझाकर गेट के अंदर भेजा गया। वही उन्होंने कहा की कोई पथराव करने का मामला सामने नहीं आया है।

