कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
बच्चों की रचनात्मकता एवं विज्ञान सोच देख अभिभावक हुए अभिभूत


न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बक्सर में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के एक्जीक्यूटिव प्राचार्य बी. एस. राव, प्राचार्य मिथिलेश कुमार चौबे एवं उप-प्राचार्य कृष्णकांत ओझा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन के पश्चात विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा तैयार किए गए अनेकों आकर्षक मॉडल एवं प्रोजेक्ट्स का अवलोकन अतिथियों एवं आगंतुकों ने किया। विद्यार्थियों ने अपने मॉडल्स के माध्यम से आधुनिक विज्ञान एवं तकनीक को दैनिक जीवन से जोड़ते हुए उसका व्यावहारिक प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस प्रदर्शनी के दौरान बच्चों द्वारा बनाए गए प्रमुख मॉडलों में गैस लीकेज डिटेक्टर, डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम, उच्च तकनीकी सिंचाई प्रबंधन प्रणाली, डी.एन.ए. का 3D मॉडल, ऑटोमेटिक एयर प्यूरिफायर, स्मार्ट चश्मा, वायरलेस पावर ट्रांसफार्मर, क्रिप्टोग्राफी व्हील, पाइथागोरस थ्योरम, श्रीयंत्र (HTML कोडिंग द्वारा) एवं गोल्डेन अनुपात जैसे रोचक प्रोजेक्ट शामिल थे। कई मॉडलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एवं कोडिंग तकनीक का प्रयोग कर विद्यार्थियों ने अपनी नवोन्मेषी सोच का परिचय दिया।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी में अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण, प्रस्तुतीकरण और तकनीकी समझ की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एस. के. ओझा, पुष्पांजय कश्यप, रवि सिंह, प्रकाश कुमार, ब्रजेश कुमार, ओम प्रकाश, जूही राय, अभिषेक राय, निखिल कुमार, रिचा शुक्ला, संजय भार्गव, ब्यूटी चौबे आदि का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में विज्ञान एवं नवाचार के प्रति रुचि बढ़ती है तथा उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तार्किक सोच विकसित होती है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने का संकल्प लिया।






