CRIME

तीन रायफल, एक बन्दुक व कारतूस के साथ छः लोग हुए गिरफ्तार 

बागेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत फफदर मोड़ के समीप हुयी गिरफ्तारी

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के पहले दिन बक्सर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाई  करते हुए जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत फफदर मोड़ के समीप शनिवार की शाम वाहन जाँच के दौरान एक स्कार्पिओ में सवार छः लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

 

रविवार को एसपी मनीष कुमार द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया गया की सूचना मिली कि मुरार थाना के तरफ से एक उजला रंग की स्कॉर्पियो में अवैध हथियार लेकर कुछ व्यवित्त जा रहें हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरॉव के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया।

उक्त टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई हेतु बगेगनगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत फफदर मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग जाँच चलाया गया। वाहन जाँच के क्रम में एक उजला रंग के स्कॉर्पियो जिसका रजि० नं0-BR03PA7387 पर 06 व्यक्ति सवार थे। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर 315 बोर का 03 रायफल, 12 बोर का 01 एक नाली बन्दूक, 58 जिंदा कारतूस एवं 02 खोखा बरामद किया गया। बरामद हथियार एवं कारतूस के संबंध में स्कॉर्पियो पर सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर सत्येन्द्र सिंह ने बताया गया कि 315 बोर का 1 रायफल मेरे नाम से है जिसका लाईसेंस नं-505/05 है एवं जयराम राम से पूछताछ करने पर बताये कि 315 बोर का 01 रायफल मेरे नाम से है जिसका लाईसेंस नं-1532/1982 है। अन्य 02 रायफल के बारे में कोई कागजात प्रस्तूस नहीं किया गया और न ही कोई संतोष जनक जबाब दिया गया। तत्पश्चात् सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार एवं बरामद हथियारों को जप्त कर लिया गया। इस संबंध में वगेनगोला थाना आर्म्स एक्ट दर्ज के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।

 

गिरफ्तार व्यक्तियों में धनसोई थाना क्षेत्र के चकिया टोला के सहदेव सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह, रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौआ गांव के स्व. जियुत राम के पुत्र जयराम राम, धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरिया के विश्राम सिंह के पुत्र सत्येंद्र सिंह, सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत चमीली गांव के स्व. सुकून सिंह के पुत्र सुदामा सिंह, रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत धासा गांव के रामयश राम के पुत्र प्रमोद कुमार, धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरै गांव के स्व. अवधेश सिंह के पुत्र शक्ति कुमार शामिल है।

गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 315 बोर का रायफल 3, 12 बोर का एक नाली बन्दूक 1, जिंदा कारतूस 58, खोखा 2 बरामद हुआ है। छापेमारी टीम में डीएसपी डुमराव अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष बगेन गोला मो. अतहर रब्बानी, विश्वकर्मा यादव के अलावा सशस्त्र बल बगेनगोला थाना शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button