रेडक्रॉस द्वारा पूर्व एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, बक्सर के तत्वावधान में एक भावभीनी विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रेडक्रॉस सभा कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) एवं रेडक्रॉस सोसाइटी बक्सर के उपाध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा को सम्मानित किया गया।









इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने धीरेंद्र मिश्रा के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि श्री मिश्रा का कार्यकाल अनुशासन, पारदर्शिता और सेवा भावना का प्रतीक रहा। उन्होंने अपने कार्यकाल में सामाजिक संस्थाओं को मजबूती दी और आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य और जन सहयोग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। समारोह में रेडक्रॉस के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी और वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी द्वारा भगवान श्रीराम की प्रतिमा एवं अंगवस्त्र प्रदान कर धीरेंद्र मिश्रा को विदाई दी गई।






वहीं, नगर परिषद बक्सर की अध्यक्ष कमरून निशा फरीदी ने भी अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त पहवा बेंच के सदस्यगण एवं जिले के विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने तरीके से विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस समारोह में सुरेश संगम, चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी, रेडक्रॉस के आपदा प्रभारी राजीव सिंह, बजरंगी मिश्र, प्रियेश कुमार, सतीश त्रिपाठी, हनुमान अग्रवाल, सुमित मानसिंहका, लायंस क्लब से ऋषि, रितेश उपाध्याय, स्नेहा सीस वर्धन, निक्कू तिवारी, बंटी साहि, संजय सिंह ‘राजनेता जी’ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने धीरेंद्र मिश्रा के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी सेवाएं समाज के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगी।

