OTHERS
खतरे के निशान से महज 3 से.मी. दूर है गंगा का जलस्तर, रामरेखा घाट स्थित दोनों विवाह मंडप में भरा पानी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
तेजी से बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को देख तटीय इलाका में गुजर बसर करनेवाले लोग सहम गए है। गुरुवार की शाम तक जलस्तर वार्निंग लेबल से महज तीन सेंटीमीटर दूर है जो की रात तक पार कर जाने की उम्मीद है। शहर के रामरेखा घाट से लेकर सारिमपुर तक निचले हिस्से में बाढ़ का पानी पसरने लगा है। रामरेखा घाट स्थित दोनों विवाह मंडप में पानी भर गया है।











गंगा में आनेवाले बाढ़ से दियारा क्षेत्र और गंगा के तटीय इलाकों में पानी फैल जाता है। जिससे हर साल लोगों को अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ता है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार को शाम छह बजे के रिपोर्टिंग के अनुसार गंगा का जलस्तर वार्निंग लेबल से महज तीन सेंटीमीटर और डेंजर लेबल से महज 1.03 मीटर दूर है। जिस रफ्तार से पानी में बढ़ोतरी हो रही है उसे देख जल्द ही पानी डेंजर लेबल के पास पहुंच जाएगा।

