OTHERS

कुश्ती प्रतियोगिता में यूपी के बाबा लाढ़ी ने पंजाब के जागा पहलवान को हरा एक लाख का पुरस्कार जीता

नियाज़ीपुर महावीर पूजा समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित इनाम एक लाख के कुश्ती के रोमांचक मुकाबले में खेल प्रेमियों को बांधे रखा 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र के नियाज़ीपुर महावीर पूजा समिति ट्रस्ट द्वारा जय नाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कुश्ती के मुकाबले ने खेल प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। जब बाबा लाढी और जगा पहलवान के बीच एक लाख रुपये की कुश्ती हुई। यह मुकाबला न केवल पुरस्कार राशि को लेकर खास था, बल्कि दोनों पहलवानों के बीच जबरदस्त टक्कर ने दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखा। इस मुकाबले को देखने के लिए दूर-दूर से कुश्ती प्रेमी जुटे थे। जिसमें बाबा लाढी के द्वारा जगा को पराजित करते हुए रखी गई इनाम राशि पर कब्जा किया।

 

बाबा लाढी और जगा, दोनों है देश के मशहूर पहलवान हैं

ज्ञात हो कि बाबा लाडी जो अयोध्या के हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं वही पहलवान जगा पंजाब निवासी है। हालांकि कुश्ती शुरू होते ही दोनों पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए अपने-अपने दांव पेंच का प्रदर्शन किया। पहले दौर में जगा ने आक्रामकता दिखाई और बाबा लाढी को कुछ देर के लिए संघर्ष में डाल दिया, लेकिन दूसरे दौर में बाबा लाढी ने अपनी कुशलता का प्रदर्शन करते हुए जगा पर भारी पड़ने की कोशिश की। दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर था, हर एक दांव पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज रही थी। कुश्ती के आखिरी पलों में बाबा लाढी ने जगा को अपने प्रसिद्ध दांव में फंसाया और अंततः मुकाबला जीत लिया। बाबा लाढी की इस जीत के साथ ही उन्हें एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस जीत ने न केवल बाबा लाढी की प्रसिद्धि को और बढ़ाया, बल्कि कुश्ती प्रेमियों के बीच इस मुकाबले को यादगार बना दिया।

समारोह के मुख्य अतिथि करनाल आदित्य डी पाठक ने विजेता को पुरस्कार सौंपते हुए कहा, यह मुकाबला खेल की भावना और परंपरा का अद्वितीय उदाहरण है। मुकाबले के बाद बाबा लाढी ने कहा, “यह जीत मेरे लिए बेहद खास है। जगा एक मजबूत पहलवान हैं, लेकिन मैंने अपनी तैयारी और मेहनत पर विश्वास रखा। इस मुकाबले ने मुझे और मजबूत बनाया है। हालांकि दूसरा मुकाबला 51 000 की हुई जो भारत केसरी जीशान और पंजाब केसरी के बीच खेली गई जिसमें भारत केसरी जीशान के द्वारा पंजाब केसरी को अपनी दावा से मात देते हुए इनाम पर कब्जा किया गया वहीं 31000 की कुश्ती नेपाल के थापा पहलवान और बाबा लाडी के बीच खेली गई जिसमें फिर एक बार बाबा लाडी ने नेपाल के थापा पहलवान को मात देते हुए समिति के द्वारा रखे गए पुरस्कार पर कब्जा किया।

 

इस दंगल प्रतियोगिता में महिला पहलवान हरियाणा की और उत्तर प्रदेश के बीच भी मुकाबला देखने को मिला वही इस दंगल प्रतियोगिता में बिहार राज्य और राज्य के बाहर के कुल 40 पहलवानों के द्वारा भाग लिया गया था। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष ऐकराम पाठक, सचिव रविशंकर पाठक, मार्कण्डेय पाठक, मनोज कुमार पाठक, जन्मेजय पाठक, परशुराम पाठक, डॉ नवीन शंकर पाठक, हरेंद्र पाठक, बिहारी यादव, संजय पासवान, उमाशंकर राम, पिंटू पाठक उप मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत पाठक जैसे गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button