तलाब में स्नान करने गई जियुतिया व्रती वृद्ध महिला की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
जिला के हेठुआ गांव का मामला, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा




न्यूज विजन । बक्सर
जिला अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव के प्राचीन पोखरा में शुक्रवार की सुबह पानी से लबालब भरे तालाब में डूबने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला उगनी देवी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिउतिया व्रत होने को लेकर महिला सुबह तालाब में स्नान करने के लिए गई थी। तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई। एक घंटे बाद वह वापस घर नहीं लौटी तो कुछ देर बाद जब तालाब किनारे गांव के अन्य महिला एवं पुरुष स्नान करने के लिए गए तो महिला का शव पानी में तैरते हुए देखा गया। जिसकी बात तुरंत पूरे गांव में फैल गई और सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। परिजनों में चीख पुकार मच गया इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना के बाद ग्रामीणों में चर्चा है कि गहरा पानी होने से यहां पर किसी प्रकार का पहले से कोई सुरक्षा का व्यवस्था नहीं है। हालांकि लोग यहां प्रतिदिन तालाब किनारे बने सीढियों पर स्नान करते हैं। यह महिला गहरे पानी में कैसे चली गई यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।









