तनिष्क शो रूम का हुआ भव्य शुभारम्भ, 9 से 11 फ़रवरी तक खरीददारी करने पर मिलेगा सोने का सिक्का
जिले के लोगो का भरोसा है पांडेय परिवार पर आगे भी रखेंगे कायम, पिछले 56 वर्षों से टाटा कम्पनी के साथ जुड़ा है रिश्ता, अब तनिष्क भी है साथ : दीपक पांडेय




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिस तरह देश के लोगों का भरोसा टाटा कम्पनी पर है ठीक उसी तरह शाहाबाद के लोगों का पांडेय परिवार पर पिछले 55 वर्षों से जो भरोसा जताया है जिसकी बदौलत अब 56 वें वर्ष में टाटा कम्पनी के ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के शो रूम का बक्सर में शुभारम्भ हो सका इसके लिए हमने पिछले दस वर्षों से प्रयास में लगे थे उक्त बातें तनिष्क के बिजनेस एसोसिएट दीपक पांडेय ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा। वही उन्होंने कहा की हमारी तीसरी पीढ़ी का टाटा कम्पनी के साथ बिजनेस चल रहा है हमारे दादा जी स्वर्गीय गोरखनाथ पांडेय ने जो सम्बन्ध टाटा से जोड़ा था आज भी बरकरार है।








इसके पूर्व शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर भव्य शोरूम का उद्घाटन बिहार राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, तनिष्क के बिजनेस रीजनल मैनेजर बिक्रमजीत महलानोबिस, राजेंद्र पांडेय समेत अन्य द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही उद्घाटन के दौरान कथावाचक रणधीर ओझा द्वारा मंत्रोच्चार किया गया।



वही प्रेस वार्ता के दौरान तनिष्क के बिजनेस रीजनल मैनेजर बिक्रमजीत महलानोबिस ने कहा की बक्सर शहर में हमारे नए स्टोर के शुभारंभ की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है यह बिहार में 29वां स्टोर है। देश का पसंदीदा ज्वेलरी ज्वेलरी ब्रांड होने के नाते हमें गर्व है कि हमने ईस्ट 2 रीजन में हमारा 42 वां स्टोर शुरू किया है हमारे उपभोक्ताओं को अतुलनीय सेवा प्रदान करना हमेशा से ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। प्रसंग कोई भी हो उसके लिए सबसे जरुरी सभी आभूषण एक ही जगह पर खरीदने की खुशी और संतुष्टि प्राप्त करने की तनिष्क की परंपरा को हम आगे निभाते रहेंगे। यह विस्तार इसी दिशा में उठाया गया और एक कदम है हर उपभोक्ताओं और हर प्रश्न के लिए अनुरूप आभूषण तनिष्क में प्रस्तुत किए जाते हैं। सोने, हीरे और प्लैटिनम के एक से बढ़कर एक आभूषणों के खूबसूरत कलेक्शन यहां है जो अलग-अलग उपभोक्ताओं को जरूरत को पूरा करते हैं हमें आशा है कि बक्सर के उपभोक्ताओं को इस शानदार स्टोर का अनुभव खूब पसंद आएगा।
तनिष्क के एबीएम अभिरुप बोस ने उद्घाटन के मौके पर ऑफर के बारे में जानकारी देते हुए बताया की 9 से 11 फरवरी तक खरीदारी करने पर कम्पनी द्वारा सोने या फिर चांदी का उपहार दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की गोल्डन हार्वेस्ट प्लान (ज्वेलरी परचेज प्लान) चल रहा है। वही पुराने गहनों की सफाई एवं पॉलिशिंग फ्री ऑफ कॉस्ट का किया जा रहा है। इसके साथ ही मुफ्त में कोई भी व्यक्ति अपने पुराने गहनों की शुद्धता की जांच करवा सकते है।
उद्घाटन के मौके पर हनुमान अग्रवाल, श्रवण तिवारी, अनुराग पांडेय, प्रकाश पांडेय, मोहन चौबे, रिंकू पांडेय, राजा पाहवा, संजय सिंह राजनेता, बंटी शाही, नंदू पांडेय, संतोष पाठक, लल्लू लाल उर्फ़ मनोज श्रीवास्तव, राजेश केशरी, रितेश रंजन, सुप्रभात गुप्ता, प्रमोद पांडेय, पप्पू राय, प्रदीप राय, गिट्टू तिवारी समेत अनेको लोग शामिल रहे।

