डॉ दिलशाद को रांची में मिला पीएचएस का खिताब
रांची में आयोजित समागम कार्यक्रम में शामिल हुए पांच हजार रोटेरियन


न्यूज विजन। बक्सर
झारखंड की राजधानी रांची में रोटरी की ओर से आयोजित समागम कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व करने का मौका रोटरी बक्सर के अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम को मिला। यह पर रोटरी बक्सर के गर्व का रहा। इस बार डॉ दिलशाद को पीएचएस यानी पाल हेरिस सोसाइटी का खिताब दिया गया।
रांची में आयोजित समागम कार्यक्रम में झारखंड और बिहार के 121 क्लबों के अध्यक्ष और सचिव मौजूद थे। ग्लोबल लेवल पर कार्य कर रही है रोटरी कार्य कर रही है। पोलियो से लेकर कई बीमारियोंको जड़ से उखाड़ने का श्रेय भी रोटरी को जाता है। बक्सर में लगातार सामाजिक कार्य कर रहे रोटरी के सदस्यों का कहना है कि इस समागम में सभी जिलों के लोग आते हैं। जहां अच्छे कार्यों को सम्मान दिया जाता है। रोटरी बक्सर के अध्यक्ष डॉ दिलशाद ने बताया किइस साल जिले में लगातार रोटरी कार्य कर रही है, जहां सीपीआर ट्रेनिंग से लेकर सर्वाइकल वैक्सीनेशन पर कार्य हुआ है । वहीं स्कूल में भी कई कार्यक्रम हुए। पेड़ लगाए गए । ब्लड सेंटर की भी ग्रांट पेश की गई। ऐसे में रोटरी के ऐतिहासिक कार्यों को सराहना सभी वर्गों ले लोग कर रहे हैं।
सम्मेलन को शुभा चंद्रन सहित गवर्नर नम्रता, पूर्व गवर्नर बिंदु जोगेश, संजीव ठाकुर सहित राज्य सभा के कई सदस्यों ने सराहा। कार्यक्रम में लगभग 5000 रोटेरियन का समागम हुआ। मौके पर सचिव साहिल, मनीष कुमार, मनोज कुमार, आशीष गुप्ता, अनिल केसरी, रमाशंकर, प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्मल सिंह सहित कई





