नगर परिषद चेयरमैन कमरून निशा के सहयोग से रोटी बैंक बक्सर ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल
कड़ाके की ठंड में मानवता की मिसाल


न्यूज विज़न। बक्सर
कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों, गरीबों एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से रोटी बैंक बक्सर के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन परिसर में कंबल वितरण का पुनीत कार्य संपन्न हुआ। इस सेवा कार्य में नगर परिषद बक्सर की चेयरमैन कमरून निशा, नगर परिषद के पार्षदगण एवं कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
इस दौरान सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए, जिससे कई परिवारों को सर्द रातों में राहत मिली। रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे इस सेवा कार्य को देखकर लोगों ने नगर परिषद एवं रोटी बैंक बक्सर की जमकर प्रशंसा की। रोटी बैंक बक्सर की टीम ने कहा कि नगर परिषद चेयरमैन कमरून निशा जी की संवेदनशील सोच और सहयोग से ही इस तरह के मानवीय कार्य संभव हो पाते हैं। यह पहल समाज में मानवता, करुणा और सेवा की भावना को मजबूत करती है।
रोटी बैंक बक्सर ने इस नेक कार्य के लिए नगर परिषद चेयरमैन कमरून निशा जी, सभी पार्षदों एवं कर्मचारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और संकल्प लिया कि भविष्य में भी समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर यह संदेश स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आया कि
“नर सेवा ही नारायण सेवा है।”





