डुमराव थाना के महिला सिपाही के पुत्र की करेंट लगने से हुई मौत
सिपाही मंजू कुमारी डुमराव थाना में मैनेजर के पद पर है कार्यरत




न्यूज विजन । बक्सर
शुक्रवार को जिले के डुमराव थाना में तैनात महिला सिपाही के 22 वर्षीय पुत्र की मौत बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही थाना परिसर में मातम पसर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमराव थाना कैंपस में सिपाही मंजू कुमारी के 22 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार कपड़ा सुखाने वाले रेंगनी पर कपड़ा डाल रहे थे। उसी दौरान धारा प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया। जबतक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक देर हो चुकी थी। आनन फानन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को डुमराव अनुमंडल अस्पताल लेकर गए। जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मंजू कुमारी डुमराव थाना में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। डुमराव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि धारा प्रवाहित करंट की चपेट में आने से महिला सिपाही मंजू कुमारी के पुत्र की मौत हो गई है। क़ानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।

