नप चेयरमैन पर वार्ड 16 की पार्षद ने लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप
नप कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आवेदन, बगैर सूचना और वगैर प्राक्कलन बोर्ड के हमारे वार्ड में कराया जा रहा है कार्य




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 16 के पार्षद सपना कुमारी द्वारा सौतेला व्यवहार को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है। जिसकी प्रतिलिपि नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग को भी भेजा है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से नगर परिषद के चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे और मेरे वार्ड की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। मेरे वार्ड में विकास की योजनाओं को जानबूझकर रोक दिया जा रहा है। साथ ही मेरे वार्ड में कोई कार्य स्वयं करा अपना श्रेय लेना चाहते है।








इस मामले में पार्षद प्रतिनिधि विजय राजभर ने वार्ड के सम्मानित जनता के साथ बैठक कर इसका विरोध जताते हुए कहा कि वर्तमान चेयरमैन महोदया चेयरमैन पद के साथ-साथ 16 नंबर वार्ड से भी चुनाव लड़ी थी और उन्हें बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने इस समस्या का समाधान करने का आग्रह ईओ से किया है, ताकि नगर परिषद में व्यवस्था न्यायपूर्ण तरीके से चल सके।



उन्होंने कहा कि मेरे वार्ड में साईं बाबा मंदिर के पास कार्य कराया जा रहा है, जिसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। न ही इसको लेकर प्राक्कलन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में व्याप्त धांधली को लेकर आने वाले समय में वार्ड की जनता के साथ नप कार्यालय समक्ष बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

