POLITICS

डुमरांव से एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प

डुमरांव नगर स्थित रॉयल बैंक्विट हॉल में एनडीए की रणनीतिक बैठक संपन्न

न्यूज विज़न। बक्सर
डुमरांव नगर स्थित रॉयल बैंक्विट हॉल में मंगलवार को एनडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास) सहित अन्य सहयोगी दलों के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य था कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बक्सर जिले की चारों सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की भारी जीत सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार करना।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब वक्त संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने का है। हर कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए कि बक्सर जिला अंतर्गत एनडीए के चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित की जाए। वार्ड से लेकर जिला तक के हर पदाधिकारी को चुनावी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभानी है।

वहीं जदयू जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डुमरांव विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह एक युवा, ऊर्जावान और योग्य उम्मीदवार हैं। सुप्रीम कोर्ट में वकालत का अनुभव रखने वाले राहुल सिंह ने सेवा की नौकरी छोड़ जनता की सेवा का संकल्प लिया है। अब डुमरांव की जनता को उनके नेतृत्व में विकास की नई राह मिलेगी। लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी कार्यकर्ताओं से अपील की कि यह चुनाव सिर्फ किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि एनडीए गठबंधन की नीतियों और बिहार के विकास के विजन का चुनाव है। इसलिए हर बूथ, हर गांव, हर घर तक जाकर राहुल सिंह के पक्ष में माहौल बनाना होगा।

बैठक के अंत में एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ राहुल सिंह की नहीं है, बल्कि पूरे एनडीए परिवार की है। यह जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति के कंधे पर नहीं, बल्कि हर कार्यकर्ता, हर पदाधिकारी पर समान रूप से है। केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ने जनता के विश्वास को बनाए रखा है, अब हमें मिलकर डुमरांव विधानसभा से इस विश्वास को और मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूत टीम बनाकर ही जीत संभव है। राहुल सिंह ने कहा कि वह जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और डुमरांव को विकास का आदर्श मॉडल बनाने का काम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button