डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में NDA प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह का जनसंपर्क अभियान तेज — कहा, “आपका विश्वास ही मेरी ऊर्जा है”

 

न्यूज विज़न। बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत डुमरांव विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह का जनसंपर्क अभियान लगातार जोर पकड़ रहा है। गुरुवार को उन्होंने अपने क्षेत्र के गिरिधर बाराव गांव में जनसंपर्क किया, जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
जनसंपर्क के दौरान राहुल कुमार सिंह ने गांव-गांव घूमकर लोगों से मुलाकात की और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास के नए आयाम छुए हैं। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। राहुल कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपका विश्वास और आपका साथ ही मुझे और अधिक ऊर्जा देता है। आगामी 6 नवंबर को अपने कीमती वोट से एनडीए को जिताएं और फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनाएं ताकि डुमरांव के विकास को और गति मिल सके।
 
 
 
 
 
 
 
 
उन्होंने यह भी कहा कि जनता का अपार समर्थन देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार डुमरांव की जनता विकास के पक्ष में है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्थिर सरकार चाहती है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं और युवा मौजूद रहे। लोगों ने राहुल कुमार सिंह को जीत का आशीर्वाद देते हुए भरोसा जताया कि वे डुमरांव के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
 





