डुमरांव की नगर देवी मां डुमरेजनी की पूजा धूमधाम से हुई संपन्न




न्यूज़ विज़न। बक्सर
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन माह के पूर्णिम पर डुमरांव की नगर देवी मां डुमरेजनी की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई। मौके पर सुबह से ही मंदिर में दर्शन व पूजन को लेेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जैसे जैसे शाम ढली मानों पूरा शहर ही वहां उमड़ पड़ा था। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंदिर तक जाने के लिए लोगों को भारी भीड़ के बीच करीब दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी।











श्रद्धालुओं के उत्साह व आस्था का ऐसा संगम शायद ही कही देखने को मिले। ऐसा लग रहा था कि शहर की सभी सड़के मां डुमरेजनी मंदिर की तरफ ही जा रही थी। मध्य रात्रि तक मंदिर में भीड़ उमड़ा रहा। वही इसके पूर्व सुबह में पूरे वैदिक विधान से मां डुमरेजनी की वार्षिक पूजा की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जयकारे तथा करतल ध्वनियों से शहर में भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही थी। प्रशासन द्वारा भी भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए गए थे। रात 12 बजे तक मुख्य पथ पर चार पहिया वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था। ईदगाह से टेढ़की पुल तक वाहन चालक डायवर्ट रूट से ही निकल रहे थे।

