POLITICS

बक्सर नप उपचुनाव : उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित

निर्वाची पदाधिकारी (न. प.) बक्सर सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आचार संहिता व ई-वोटिंग की दी गई जानकारी

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शुक्रवार को नगर परिषद बक्सर में होनेवाले उप चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी (न. प.) बक्सर सह अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर की अध्यक्षता में निर्वाचन लड़ने वाले वैध अभ्यार्थियों यथा उप मुख्य पार्षद के 6 अभ्यर्थी एवं वार्ड पार्षद के तीन अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक आवंटन करते हुए उसका वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार, व्यय सीमा और ई-वोटिंग से जुड़ी अहम जानकारियां भी दी गईं।

मुख्य पार्षद हेतु आवंटित चुनाव चिन्ह
1.अंजली देवी – गेहूं के बाली
2.  कुलसुम खातून – पीपल का पत्ता
3. बेबी देवी – घड़ा
4. मनीषा चौधरी – चश्मा
5. संजू देवी – कुल्हाड़ी
6. सोनू देवी – टेबुल फैन
वार्ड पार्षद हेतु आवंटन चुनाव चिन्ह
1. किरण देवी – कलम और दावात
2. सपना देवी – ढोलक
3. हिना परवीन – टेंपू

 

निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अभ्यर्थीयो को निम्न बातों की जानकारी दी गई:-

– सर्वप्रथम ई वोटिंग हेतु नगर परिषद के लिए तीन टीमों के गठन की जानकारी दी गई जो घर-घर जाएंगे
– ई वोटिंग में वरिष्ठ नागरिक को शारीरिक रूप से दिव्यांग असाध्य रोग से ग्रसित गर्भवती महिला एवं अप्रवाशित मजदूर भाग ले सकते हैं
– नगर परिषद के लिए वार्ड पार्षद अधिकतम ₹40000 एवं उप मुख्य पार्षद अधिकतम 840000 रुपए खर्च कर सकते हैं
– सभी उपस्थित अभ्यर्थियों से वाहन एवं चुनाव प्रचार हेतु अनुमति प्राप्त करने की जानकारी दी गई
– उप मुख्य पार्षद आठ यांत्रिक दोपहिया/ तीपहिया वाहन अथवा चार हल्का मोटर वाहन उपयोग कर सकते हैं
– पार्षद दो यांत्रिक दो पहिया/ तीपहिया वाहन एवं एक हल्का मोटर वाहन उपयोग कर सकते हैं
– चुनाव प्रचार के दौरान एम सी सी के प्रावधानों का सत प्रतिशत अनुपालन करने हेतु अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया
–  चुनाव प्रचार चुनाव की तिथि 28.6.25 के 48 घंटा पहले अर्थात दिनांक 26.6.2025 को संध्या 5:00 बजे समाप्त हो जाएगी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button