डुमरांव अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में विधायक ने सरकार की संचालित योजनाओ का किया समीक्षा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमण्डल सभा कक्ष में डुमरांव विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आयोजित की गई। जिसमें अनुमण्डल पदाधिकारी कुमार पंकज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी और अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहें।








बैठक में सरकार द्वारा संचालित सभी विभागों की योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समीक्षा की गई। बैठक में विधायक ने सरकार के संचालित योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में उत्कृष्ट एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने की सलाह दी। बैठक में बिना किसी सूचना के गैर मौजूद रहे पदाधिकारीयों से स्पष्टीकरण लेने का भी निर्देश दिया गया। सभी विभाग के अधूरे पड़े कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। नगर विकास विभाग विभाग द्वारा आवास योजना के लाभुकों का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

