डीडीसी ने किया अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव का औचक निरीक्षण, खामियों को दूर करने का दिया निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई खामियां भी मिली जिन्हें सुधारने का आदेश उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार सिंह को दिया।











निरिक्षण के दौरान अस्पताल में संचालित होने वाली ओपीडी में आर्थाे, सामान्य विभाग और महिला ओपीडी में डॉक्टर मौजूद रहें। जबकि सोमवार व बुधवार को संचालित अल्ट्रासाउंड कक्ष रोज की तरह 11 बजे के बाद ही खुला। रेडियोलॉजिस्ट प्रेमचंद प्रसाद 11 बजे के बाद ही अस्पताल में दाखिल हुए। डीडीसी ने सबसे पहले अस्पताल की पानी टंकी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पानी ही कई रोगों का कारण है, ऐसे में पानी टंकी और पेयजल सप्लाई में किसी भी प्रकार की गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीडीसी ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में काम करने की जरूरत है। कहीं भवन क्षतिग्रस्त है, तो कहीं रैंप टूटा हुआ है। भवन को भी मेंटेंनेस की जरूरत हैं। उन्होंने डॉक्टरों तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से समय से अस्पताल आने तथा मरीजों का गुणवत्तापूर्ण इलाज करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने टीबी कक्ष और पैथोलॉजी का भी जायजा लिया और तीन साल के भीतर कितने टीबी के मरीज आए, एचआईवी और संक्रामक के कितने मरीज आए और ऐसे मरीजों का क्या फॉलोअप रहा, इसकी भी जानकारी उपाधीक्षक से मांगी है। डीडीसी डॉ महेंद्र पाल ने बताया कि कई बार मरीजों की पुष्टि होने के बावजूद उनके फॉलोअप की जानकारी न मिलने से सरकार की संचालित स्वास्थ्य योजनाएं अधूरी पड़ जाती है।

