डीएम व एसपी ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का लिया जायजा
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियों को और अधिक सुदृढ़ बनाएं


न्यूज विजन। बक्सर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विद्यानन्द सिंह तथा पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अंतर्गत स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली तथा मतगणना केंद्र की तैयारियों का विस्तृत जायज़ा लिया। उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से संवाद कर उनके सुझाव एवं संतोष के बारे में जानकारी प्राप्त की।प्रतिनिधियों ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ एवं संतोषजनक है।
24 घंटे परिसर में रहकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी कर रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियों को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाएं ताकि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।





