डीएम व एसपी ने स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश
डीएम ने कहा -सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर है


न्यूज विजन। बक्सर
जिला निर्वाचन पदाधिकारीसह जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह ने सोमवार को स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी प्रणाली, बैरिकेडिंग, 24×7 सीसीटीवी मॉनिटरिंग, एक्सेज कंट्रोल सिस्टम, डबल लाक अरेंजमेंट का विस्तृत पुनर्मूल्यांकन किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी संचालित व्यवस्थाओं का बिंदुवार अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता न हो।
पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने सुरक्षा घेरा, स्टैटिक डेवलपमेंट तथा प्रवेश/निर्गम बिंदुओं पर व्यवस्था को और अधिक प्रभावी रूप से संचालित रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्ट्रांग रूम परिसर के बाहर 24 घंटे CCTV स्क्रीन पर निगरानी कर रहे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभिकर्ताओं से भी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संवाद किया। राजनीतिक प्रतिनिधियों ने सुरक्षा व्यवस्था, CCTV निगरानी तथा CAPF सुरक्षा तैनाती पर संतोष व्यक्त किया।
अधिकारियों द्वारा यह भी उल्लेख किया गया कि
निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन हो रहा है। संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था जीरो टॉलरेंस नीति पर आधारित है। स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता एवं सतत निगरानी सुनिश्चित है।
राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं की 24 घंटे उपस्थिति निष्पक्षता एवं विश्वास को और अधिक मजबूत कर रही है।बक्सर जिला प्रशासन द्वारा यह पुनः कहा गया कि सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर है तथा जिला पुलिस द्वारा निरंतर समीक्षा एवं सतत निगरानी जारी है।





