डीएम विद्यानंद सिंह ने किया पदभार ग्रहण, एडीएम व डीडीसी ने किया स्वागत




न्यूज विज़न। बक्सर
नव नियुक्त जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह ने सोमवार को जिले के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिले के कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। एडीएम कुमारी अनुपम सिंह, डीडीसी, और अन्य विभागीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।






पदभार ग्रहण समारोह के दौरान एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया। यह समारोह सादगीपूर्ण किन्तु गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही विद्यानंद सिंह ने प्रशासनिक कार्यों में तत्परता और पारदर्शिता की झलक दी। गौरतलब है कि विद्यानंद सिंह इसके पूर्व योजना एवं विकास विभाग के अधीन अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने राज्य सरकार की कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी भूमिका निभाई है और प्रशासनिक अनुभव में दक्ष हैं।


पदभार ग्रहण के तुरंत बाद डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और जिले की प्रमुख चुनौतियों एवं प्राथमिकताओं की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए कि वे विकास कार्यों की गति बढ़ाने, जनकल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसुनवाई की व्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देंगे।
डीएम विद्यानंद सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरी प्राथमिकता होगी कि जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे, विकास कार्यों में पारदर्शिता हो, और जनसामान्य की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जनता से समन्वय बनाकर कार्य करें और समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।” नए डीएम के आगमन से जिले में प्रशासनिक कार्यशैली में नई ऊर्जा और गति की उम्मीद जताई जा रही है। आमजन में भी उनके कुशल नेतृत्व को लेकर सकारात्मक उत्साह देखा जा रहा है।

