डीएम ने सीएस को हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में स्वीकृत पदों के अनुसार पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति का दिया निर्देश
डीएम ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पवनी का औचक निरीक्षण किया


न्यूज विजन। बक्सर
जिला पदाधिकारी साहिला ने प्रखंड अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पवनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, मरीजों के लिए बैठने की व्यवस्था तथा रिकॉर्ड संधारण की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने पाया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वीकृत बल के अनुरूप पारामेडिकल स्टाफ की कमी है, जिससे मरीजों को समय पर समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है।
इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए उन्होंने सिविल सर्जन, बक्सर को स्पष्ट निर्देश दिया कि केंद्र में स्वीकृत पदों के अनुसार आवश्यक पारामेडिकल स्टाफ की शीघ्र पदस्थापन/प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि आम लोगों को बेहतर एवं निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित कर्मियों से बातचीत कर मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली तथा उपचार, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आम जनता के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा का महत्वपूर्ण केंद्र होते हैं, इसलिए यहां किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि केंद्र में नियमित रूप से साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और समय पर ओपीडी संचालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, मरीजों से शालीन व्यवहार रखने और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने पर विशेष ध्यान देने को कहा।
निरीक्षण के अंत में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।





