डीएम ने सिमरी प्रखंड के राजपुर परसनपाह में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा सिमरी प्रखंड अंतर्गत राजपुर परसनपाह में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन का फिनिशिंग, चहारदिवारी का कार्य चल रहा है। और निर्देश दिया गया कि पंचायत सरकार भवन में सभी संबंधित पंचायत स्तरीय कार्यालय/सेवाओं का संचालन सुनिश्चित करायेंगे तथा समय समय पर कार्य का अनुश्रवण करना भी सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीडीओ सिमरी को निर्देश दिया गया कि पंचायत सरकार भवन में विद्युत की वैक्लिपक व्यवस्था यथा सोलर पैनल, इन्वट्रर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही पर्याप्त क्षमता का विद्युत ट्रान्सर्फमर अधिष्ठापित करने हेतु समन्वय स्थापित करेंगे। पंचायत सरकार भवन हेतु फर्नीचर आदि की व्यवस्था संबंधित मदों से नियमानुसार कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही भवन में वर्षा जल संचयन हेतु निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। पंचायत सरकार भवन में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी विकसित करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही CSC, डाक घर, जीविका कार्यालय के संचालन, सरपंच द्वारा कचहरी कार्यों के निष्पादन हेतु कमरा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।








पंचायत सरकार भवन में सभी लोक सेवाओं को पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराने हेतु आवेदन प्राप्त करने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करें। साथ ही कर्मियों का रोस्टर प्रदर्शित करें कि किस दिन किन कर्मियों की ड्यूटी है। और पंचायत सरकार भवन की सुरक्षा हेतु अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी, अंचलाधिकारी सिमरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।




