डीएम ने महदह में अति पिछड़ा बालिका छात्रावास व महादलित टोले का किया निरिक्षण, दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा सदर प्रखण्ड अन्तर्गत महादलित टोला का भ्रमण एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के आच्छादन का निरीक्षण किया गया। जिसके तहत महदह स्थित निर्माणाधीन अति पिछड़ा बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन छात्रावास पर रेन वॉटर हॉरवेस्टिंग लगाने हेतु संवेदक को निदेशित किया गया। साथ ही छात्रावास परिसर के अंदर छायादार एवं फलदार पौधे लगाने को कहा गया।








जिला पदाधिकारी के द्वारा महदह पंचायत स्थित महादलित बस्तियों का निरीक्षण किया गया। महादलित टोलें में नाली निर्माण कर उक्त टोले का जल निकासी हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। महादलित टोलें के साफ-सफाई एवं पंचायत के साफ-सफाई हेतु उठाए जा रहे स्वच्छताग्राही के द्वारा किए जा रहे कार्यों का स्थानीय आम जनता से फीडबैक लिया गया। साथ ही पंचायत सरकार भवन को रंग-रोगन एवं पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया।



निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सदर, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, महदह पंचायत की मुखिया, विकास मित्र एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

