डीएम ने बेहतर कार्यालय प्रबंधन के मद्देनजर 15 राजस्व कर्मचारियों का किया तबादला




न्यूज़ विज़न। बक्सर
डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा कार्यालय कार्यहित एवं बेहतर कार्यालय प्रबंधन के दृष्टिकोण से जिला के अंचल कार्यालय में पद स्थापित 15 राजस्व कर्मचारियों का स्थानांतरण पदस्थापन एवं प्रतिनियुक्ति करते हुए सभी संबंधित नियंत्रित अधिकारी को निर्देश जारी करते हुए कहा है की स्थानांतरित राजस्व कर्मचारी को 10 जुलाई तक निश्चित रूप से विरमित करना सुनिश्चित करेंगे एवं अनुपालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय में समर्पित करेंगे। निर्धारित अवधि तक विरमित नहीं करने की स्थिति में 11 जुलाई को पूर्वाह्न से सभी स्थानांतरित प्रतिनियुक्ति राजस्व कर्मचारी स्वतः विरमित समझे जाएंगे। स्थानांतरित राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया जाता है कि 11 जुलाई के अपराह्न तक निश्चित रूप से प्रतिनियुक्त कार्यालय में अपना योगदान करना सुनिश्चित करेंगे।











स्थानांतरित राजस्व कर्मचारियों में उमाशंकर राय बक्सर से ब्रह्मपुर, चंद्रकांत तिवारी राजपुर से ब्रह्मपुर, रितु कुमारी राजपुर से ब्रह्मपुर, बद्रीनाथ सिंह राजपुर से डुमराव, अशोक कुमार झा इटाढ़ी से बक्सर, रेहान अहमद चौसा से राजपुर, गोपाल जी श्रीवास्तव चौसा से डुमराव, कन्हैया प्रसाद गोंड चौसा से राजपुर, श्रीकांत सिंह चौहान डुमरांव से चौसा, अमित रंजन राय नवानगर से इटाढ़ी, सुदर्शन सिंह केसठ से इटाढ़ी, कृष्णकांत ओझा सिमरी से चौसा, राजू रंजन कुमार ब्रह्मपुर से चौसा, वीरेंद्र प्रसाद ब्रह्मपुर से नवानगर, शिव प्रकाश सिंह चक्की से सिमरी किया गया है।
निर्धारित अवधि के अंतर्गत स्थानांतरित प्रतिनियुक्त राजस्व कर्मचारी को विरमित नहीं करने वाले संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। स्थानांतरित सभी राजस्व कर्मचारी को माह जुलाई का वेतन भुगतान नव पदस्थापित कार्यालय से किया जाएगा।

