OTHERS

परिचर्चा में सुधा के उत्पादों की बिक्री बढ़ाने पर रिटलरों ने जताई सहमति 

सुधा डेयरी के रिटेलरों के साथ प्रोडक्ट की हर समस्याओं का यथाशीघ्र करेंगे निदान : धनंजय कुमार 

न्यूज़ विज़न। बक्सर 

शाहाबाद दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा सुधा डेयरी के रिटेलरों की बैठक सह परिचर्चा का आयोजन गुरुवार को शहर के बाईपास रोड स्थित दावत रेस्टोरेंट के सभागार में वितरक अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सुधा दूध उत्पादन के एमडी धनञ्जय कुमार सिंह उपस्थित रहे।

 

 

 

शाहाबाद के हर कोने में सुधा दूध और अन्य उत्पादों की बिक्री होती है। वही बक्सर शहर में पांच हॉलिडे बूथ और 150 रिटेलर शामिल हुए थे। परिचर्चा में सर्वप्रथम विपणन प्रभारी राकेश कुमार केशरी और अरविन्द सिंह ने सुधा प्रोडक्ट को बक्सर जिले में बिक्री बढ़ाने पर चर्चा करते हुए कहा की दूध का कितना भी क्रेसिस हो सप्लाई निरंतर जारी रहता है साथ ही वर्तमान समय में पूर्व के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रो से पशुपालको द्वारा दूध की सप्लाई लगभग 20 प्रतिशत बढ़ा दी गयी है।  जिससे अब कभी भी क्रेसिस होने की संभावना नहीं होनी चाहिए। अब आप सभी को सुधा की खपत बढ़ाना है इसके लिए आप सभी अपने सुझाव भी दे जहां भी जैसे भी जरुरत होगी कम्पनी तैयार है आपसभी की मदद के लिए।

परिचर्चा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये रिटेलरों ने अपनी समस्याओं के साथ बिक्री बढ़ाने पर सुझाव भी दिए। वही रिटलरों की समस्याओ पर एमडी धंनजय कुमार सिंह ने यथाशीघ्र निदान के साथ सेल बढ़ने के सुझाव पर भी हर तरह से कम्पनी को तैयार रहने की बातें कही। परिचर्चा के दौरान क्षेत्रीय प्रभारी मनोज कुमार पांडेय,सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार ओझा, जगत नारायण राय उर्फ़ मेजर राय के अलावा सैकड़ो की संख्या में रिटेलर उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button