पूर्व के रंजिश को लेकर सोनपा के एक व्यक्ति पर चाकू मार हुआ जानलेवा हमला




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव के मनोज यादव पर कुछ लोगों द्वारा चाकू से जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।








घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रति दिन की तरह सोमवार की रात 8:00 बजे मनोज यादव अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही यह चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग से सोनपा डेरा गांव में जाने वाले लिंक पथ पर मुड़े कुछ ही दूर पर जाते ही पहले से घात लगाकर बैठे आधा दर्जन से अधिक की संख्या में लोगों ने रस्सी बांधकर अचानक इसकी बाइक को गिरा दिया। बाइक गिरते ही सभी लोगों ने इसके पास पहुंचकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर चाकू से गोद कर बुरी तरह से घायल कर दिया। तभी अचानक इसी गांव में जाने के लिए कोई बाइक सवार अंधेरे में इस रोड की तरफ मुड़ा। बाइक की लाइट देखकर हमलावर आसपास के खेत के तरफ भाग निकले। वही रोड पर गिरा बाइक देख बाइक सवार वगैर रुके निकल पड़ा। इसी बीच जख्मी मनोज यादव किसी रताः जख्मी खून से लथपथ स्थिति में सोनपा पश्चिम डेरा पहुंच कर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी और वहीं बेहोश हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मनोज यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां इसका इलाज चल रहा है।
घटना के सम्बन्ध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि पिछले 28 सितंबर को ईसापुर बाजार में कुछ लोग एक व्यक्ति को मार रहे थे जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट किया गया। इन्हें छुड़ाने पर मनोज यादव के पिता राम प्रवेश यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है। तब तक इस घटना ने एक बार फिर लोगों में चर्चाओं का विषय बना दिया है। इस संबंध राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुराने रंजिश में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है मामले में पीड़ित परिजन के तरफ से पूर्व में विजय यादव, विपिन यादव, ओमकार यादव ,रवि यादव पर प्राथमिक दर्ज कराई गई है।




