डीएम ने चिकित्सकों एवं कर्मियों का बायोमैट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज कराने का दिया निर्देश
डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, मिली कई खामियां


न्यूज विजन। बक्सर
डीएम साहिला ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरी का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत निबंधन काउंटर, टीवी यूनिट कक्ष, लैब रूम, परिवार नियोजन परामर्श कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण एवं उपस्थित रोगियों से भी उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि रोगी निबंधन काउंटर पर वृद्ध और दिव्यांग रोगियों के लिये फैसिलिटेटर, व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं की गई है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिमरी को निर्देश दिया कि ऐसे मरीजों के लिये जानकारी प्रदान करने एवं ईलाज में सहयोग करने हेतु फैसिलिटेटर के रूप में आशा, एएनएम की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। दंत चिकित्सा कक्ष के निरीक्षण के क्रम में नबंर डिस्पले बोर्ड क्रियाशील नहीं पाया गया। निर्देश दिया गया कि अविलंब क्रियाशील कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही एक्स रे मशीन भी फंक्शनल नहीं था। इसे क्रियाशील कराने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि चिकित्सकों एवं कर्मियों द्वारा बायोमैट्रिक प्रणाली से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है तथा बायोमैट्रिक मशीन भी क्रियाशील नहीं है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिमरी को निर्देश दिया गया कि अविलंब बायोमैट्रिक प्रणाली को ठीक कराते हुए सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों का बायोमैट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।





