डीएम ने कार्यालय प्रबंधन कार्य हित में जिले के 57 लिपिकों का किया तबादला




न्यूज़ विज़न। बक्सर
डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा बुधवार को कार्यालय प्रबंधन कार्य हित में सरकार के सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग बिहार सरकार के संकल्प संख्या 434 / 2007 के निर्देशानुसार समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल कार्यालय में 57 पदस्थापित समाहरणालय संवर्ग के लिपिक का स्थानांतरण पदस्थापन एवं प्रतिनियुक्ति की जा रही है।








वहीं डीएम ने सभी संबंधित नियंत्रित पदाधिकारी को निर्देश दिया दिया है कि स्थानांतरित लिपिकों को 10 जुलाई तक निश्चित रूप से विरमित करना सुनिश्चित करेंगे एवं अनुपालन प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करेंगे, निर्धारित अवधि तक विरमित नहीं करने की स्थिति में 11 जुलाई को पूर्वाह्न से सभी स्थानांतरित प्रतिनियुक्त लिपिक स्वतः विरमित समझेंगे। स्थानांतरित प्रतिनियुक्त लिपिकों को निर्देश दिया जाता है कि 11 जुलाई को अपराह्न तक निश्चित रूप से स्थानांतरित प्रतिनियुक्त कार्यालय में अपना योगदान करना सुनिश्चित करेंगे।



कार्यालय अवधि के अंतर्गत स्थानांतरित प्रतिनियुक्ति लिपिको विरमित नहीं करने वाले संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी लिपिक के माह जुलाई का वेतन भुगतान नव पदस्थापित कार्यालय से किया जाएगा।

