डिस्पैच सेंटर बैरी में चुनाव ड्यूटी में योगदान करने पहुंचे चार शिक्षकों की तबियत बिगड़ी, एक की मौत
बिहार में सबसे अधिक गर्म रहा बक्सर तापमान पंहुचा 47.1, जिले में हिट वेव से अबतक दो की मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार में मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बक्सर जिला का तापमान सबसे अधिक 47.1 दर्ज किया गया है। जो सामान्य से 8.4 अधिक है। इस हीटवेब में चुनाव ड्यूटी में योगदान करने पहुंचे आधा दर्जन से अधिक शिक्षक व कर्मियों की तबियत बिगड़ गयी जिन्हे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी।








जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे हीट स्टोक का खतरा बढ़ता जा रहा है। वही हिट वेव को लेकर बार-बार चेतावनी दी जा रही है। इसी बीच अंतिम चरण में बक्सर संसदीय लोकसभा क्षेत्र का चुनाव भी भी एक जून को होना है। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में है। वही हिट वेव के चलते चुनावी ड्यूटी में कार्यरत कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान गुरुवार को डिस्पैच सेंटरों पर मतदान कर्मियों का योगदान का दिन था। जहाँ राजपुर विधानसभा के लिए इटाढ़ी स्थित बैरी गांव में डिस्पैच सेंटर पर योगदान करने गए तीन- चार की संख्या में शिक्षक हीट वेव के शिकार हो गए। जिसमे एक कि मौत हो गई। वही चार कर्मियों का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।



इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए इटाढ़ी के बैरी हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर में यह सभी शिक्षक योगदान करने गए थे। चुनाव ड्यूटी की प्रक्रिया कर रहे थे, तभी एक-एक कर तीन से चार शिक्षक हिट वेव की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद डिस्पैच सेंटर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौजूद कर्मियों ने बीमार शिक्षकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक नरेंद्र सिंह डुमरांव के नवाडेरा निवासी थे जो बनहेजी डेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे। वही, जैनेन्द्र कुमार केसठ रामपुर के तथा अन्य शिक्षकों का इलाज किया जा रहा है। वही, दूसरी तरफ भूमिहारी स्कूल में बने पुलिस बैरक से एक सिपाही भी हिट वेव का शिकार हो गया। जिसका इलाज भी सदर अस्पताल में किया जा रहा है। सिपाही लखीसराय के चंद्रिका पांडेय 50 वर्ष है।
वही एक दिन पूर्व बुधवार को हीट वेव का शिकार होने से एक गोरखा बटालियन के जवान की मौत हो गई थी। इस तरह जिले में दो दिनों में दो लोगों की हीट वेव से मौत हो गई।

