डायरिया से बचाव के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दें और हाइजीनिक फूड ले खाने में : डॉ राजेश मिश्रा
सदर प्रखंड के वरुणा गांव में फैले डायरिया प्रकोप से बचाव को लेकर डॉ राजेश ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत वरुना गांव एवं उसके आसपास के ग्रामीण इलाके में दिनों दिन डायरिया के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए समाजसेवी सह कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर राजेश मिश्रा द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत लोगों के बीच डायरिया रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।






डॉक्टर राजेश मिश्रा ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बारिश के दिनों में आसपास जलजमाव होने से वायरल, बैक्टीरियल और पैरासिटिक इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को डायरिया हो सकता है। यह दूषित भोजन और पानी के माध्यम से फैलता है। इस मौसम में रोगाणु अधिक आसानी से और तेजी से बढ़ते हैं। डायरिया के कारण बच्चों में डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ जाती है। यदि दस्त संक्रमण के कारण होता है तो रोजी में मतली, उल्टी, वजन कम होना, बुखार और खाने की इच्छा न होने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। कई बार ये समस्या जानकारी न होने के कारण जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए इसके लक्षणों को नजरअंदाज न करें। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र अथवा प्रशिक्षित चिकित्सक को जरूर दिखाएं। डॉ राजेश मिश्रा ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि डायरिया की रोकथाम के लिए साफ सफाई अति आवश्यक है इसके साथ ही लोगों को हाइजीनिक फूड का उपयोग करना चाहिए। डायरिया से ग्रसित लोगों को पानी और ओआरएस पर्याप्त मात्रा में देना चाहिए।



