ट्रैक्टर बाइक की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र हुआ घायल
औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा पड़री पथ पर बिजुरिया ब्रह्म स्थान के पास हुई घटना




न्यूज विजन । बक्सर
पड़री सोनवर्षा पथ पर गुरुवार को ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। इस दौरान बाइक पर सवार एक अन्य युवक को मामूली चोटे आई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के औद्यौगिक थाना क्षेत्र के रहने वाले केशव प्रसाद सिंह 62 वर्ष अपने पुत्र बलवीर सिंह के साथ बाइक से जिला मुख्यालय के तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बिजुलिया बाबा ब्रह्म स्थान के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद पिता और पुत्र सड़क पर गिर पड़े। गिरने के साथ ही ट्रैक्टर केशव प्रसाद को रौंदते हुए भाग निकला। सड़क किनारे गिरा उनका पुत्र किसी तरह से पिता को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही औद्यौगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। औद्यौगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।








हेलमेट पहनने की वजह से पुत्र की बची जान :
ट्रैक्टर के चपेट में आने से केशव प्रसाद सिंह की जहां मौत हो गई वहीं उनका पुत्र बलवीर बाल-बाल बच गया। बलवीर हेलमेट लगाया हुआ था जिसे उसे किसी प्रकार की घातक चोट नहीं आई। बताया जाता कि बलवीर इकलौता संतान है। उसकी मां की मौत पहले ही हो चुकी थी। पिता बैंगलुरु में नौकरी करते थे। जहां से रिटायर होने के बाद घर पर रह रहे थे।




