ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, घटना सरेंजा ख़तीबा मुख्य मार्ग पर
ग्रामीणों ने चालक और ट्रैक्टर को पकड़ किया पुलिस के हवाले




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को सरेंजा ख़तीबा मुख्य मार्ग पर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सिधाबान गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना उस समय हुआ जब घर से मजदूरी करने के लिए निकला था। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर का पीछा कर ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को ग्रामीणों से छुड़ा अपने कब्जे में ले लिया है।जिसपर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा।











घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हासमी उर्फ गुड्डू 52 वर्ष राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव का निवासी है। जो इटाढी थाना क्षेत्र के सिधाबांध गांव में एक मकान की पेंटिंग के लिए अपनी बाइक से जा रहा था। तभी सीधा बांध गांव के समीप ही विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया जिससे मजदूर सड़क पर गिर गया। जिसके बाद ट्रैक्टर का पहिया मजदूर के सिर पर चढ़ने के कारण सिर के कई टुकड़े होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। यह देख आसपास के लोगो ने भाग रहे ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को पकड़ लिया जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस अपने कब्जे में ले आगे की करवाई में जुट गई है। वही ग्रामीणों ने बताया की मृतक मजदूरी कर के अपने परिवार का पेट भरता था। सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाए। हालंकि पुलिस द्वारा लोगों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

