ट्रेन से यात्रियों के चोरी की गयी मोबाईल के साथ आरपीएफ ने चोर को पकड़ा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के निर्देशानुसार आरपीएफ बक्सर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के निर्देशन में आरपीएफ उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल व प्रधान आरक्षी ब्रजेश राय द्वारा प्लेटफॉर्म पर गश्ती के दौरान गाड़ी मोबाईल चोर को पकड़ा जिसके पास से यात्रियों को चोरी किया गया दो मोबाईल बरामद हुआ। जिस पर कार्यवाई करते हुए जीआरपी को सौंप दिया गया।











आरपीएफ प्रभारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर संख्या 12792 अप के आगमन उपरांत एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पूर्वी यात्री शेड के पास जाते देखा गया। जिसे उचित संदेह होने पर रोककर तलाशी ली गयी जिसके पास से 02 मोबाइल फोन मिला जिसे उसने स्वीकार किया की उसने यह दोनो मोबाइल गाड़ी संख्या 12792 अप से यात्रा कर रहे यात्रियों से चुराया है। उसने अपना नाम विक्की यादव व पता सारीमपुर बक्सर बताया। जिसके विरूद्ध कानूनी करवाई करते हुए उसे अग्रिम करवाई के लिए जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया।

