पर्यावरण संरक्षण को लेकर रोटरेक्ट यूएमवीके ने संग्रहालय परिसर में किया पौधारोपण




न्यूज विजन । बक्सर
शहर के सीताराम उपाध्याय संग्रहालय परिसर में रोट्रेक्ट क्लब उज्जवल महिला विकास केंद्र द्वारा इस सत्र के मुख्य अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। जिसका नेतृत्व क्लब की अध्यक्ष कीर्ति कुशवाहा व सचिव नूरी फिरदोशी ने सयुक्त रूप से किया।
इस दौरान रोट्रेक्ट क्लब ऑफ यूएमवीके के लड़कियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष कीर्ति कुशवाहा ने पौधारोपण के प्रति सभी को जागरूक करते हुए कहा कि यह पौधा जब वृक्ष का रूप धारण करते हैं तो इसके कई फायदे होते हैं एक तरफ जहां पौधों से पर्यावरण को नुकसान से बचाया जाता है। मीना सिंह ने कहा कि प्रत्येक परिवार के सदस्य एक पौधे लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण में बदलाव हो सके। अध्यक्ष राजेश केशरी ने कहा कि यूएमवीके ने जो पौधारोपण किया है आने वाले समय में शहर वासियों को काफी लाभ मिलेगा। मौके पर रोट्रेक्ट क्लब के समन्वयक रामाशंकर कुशवाहा, रोटेरियन कृष्णानंद सिंह, रो. मनोज कुमार वर्मा, राजकुमार सिंह, मनीष कुमार पांडेय, एस एम साहिल, काजल कुमारी, निभा कुमारी, रेनू कुमारी, सुलेखा कुमारी समेत अन्य रोटरी एवं रोटरेक्ट क्लब के सदस्य मौजूद थे।

