ट्रेन की चपेट में आने से जदयू नेता सह पूर्व मुखिया राम भजन कुशवाहा की मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार की सुबह टहलने के क्रम में चौसा-बक्सर रेलखंड अंतर्गत पवनी कमरपुर हाल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से 62 वर्षीय जदयू जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह पवनी पंचायत के पूर्व मुखिया राम भजन सिंह कुशवाहा की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं जिले के तमाम जदयू के नेता मौके पर पहुंच गये। घटना के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।








घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया की प्रतिदिन सुबह टहलने जाते थे।इसी क्रम में मंगलवार को भी घर से टहलने के लिए निकले थे, वे पवनी कमरपुर हाल्ट के पास किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना की जानकारी के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया, साथ ही जदयू नेताओं के साथ-साथ अन्य सामाजिक लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि उनके निधन की सूचना पर वह स्वजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंच हुए हुए थे। उन्होंने कहा वे पार्टी के सक्रिय नेता थे जदयू के जिला उपाध्यक्ष रविराज ने कहा कि विगत दिनों संगठन के विस्तार के लिए हुई बैठक में मुखिया जी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हुए थे, लेकिन किसे पता था कि उनसे यह मुलाकात आखिरी मुलाकात होगी। उनके जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। वे वर्ष वर्ष 2011 से 2016 तक पंचायत के मुखिया रहे। उसके बाद वर्ष 2016-2021 तक अपनी पत्नी गिरिजा देवी को मुखिया बनाया था। पूर्व मुखिया अपने पीछे एक पुत्र, एक अविवाहित पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।




