ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा के साथ शिक्षक ने की छेड़खानी, एफआईआर दर्ज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंडिकेट के समीप ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा के साथ शिक्षक ने छेड़खानी का प्रयास किया। घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने जब इसकी शिकायत लेकर शिक्षक के घर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। वही इस मामले काे लेकर परिजनों ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। महिला थाना पुलिस ने छात्रा का मेडिकल जांच कराया। मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे है।








नगर क्षेत्र के रहने वाले दाे बहने सेन्डिकेट स्थित एक शिक्षक के पास पढ़ने के लिए जाती थी। सोमवार की शाम काे दाेनाे बहने करीब 3 बजे पढ़ने गई थी। ट्यूशन के बाद दाेनाे बहने चार बजे तक घर लौट आती थी। साेमवार पढ़ने गई दोनों बहनों में बड़ी बहन लौट कर घर नहीं आई। करीब पांच बजे बड़ी बहन रोते हुए घर लाैटी। छात्रा ने परिजनों काे बताया कि शिक्षक ने उनके साथ जबरन छेड़खानी किया है। परिजनों ने जब घटना के बारे में जाना ताे शिक्षक के घर शिकायत लेकर पहुंचे। शिकायत करने पहुंचे परिजनाें काे शिक्षक और उसके भाईयाें ने उनके साथ मारपीट किया। घटना की सूचना महिला थाना पुलिस काे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने पीड़िता के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराई। महिला थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




