OTHERS
टीम अविरल गंगा चौसा द्वारा बाजार घाट का किया गया सफाई व पौधारोपण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को गंगा दशहरा के मौके पर टीम अविरल गंगा द्वारा चौसा बाजार घाट पर श्रद्धालुओं को जाने के लिए रास्ते को साफ सफाई किया गया। साथ में बड़े भाई वसीम अकरम एडवोकेट ने नीम के पांच पेड़ दिए पांचो पेड़ टीम अविरल गंगा के द्वारा नहर के किनारे लगाया गया।








साफ सफाई और पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम अबिरल गंगा के अध्यक्ष रवीश जायसवाल, वसीम अकरम एडवोकेट, सोहैल राईन सुपरवाइजर, तेजू खरवार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, शैलेश कुशवाहा, सामंत कुशवाहा, जोगिंदर चौधरी, रवि गुप्ता, अभिजीत कुमार, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी मौजूद रहे।




