OTHERS

जेल पाइन रोड निर्माण का रास्ता हुआ साफ, 59 से 77 फिट तक चौड़ा होगा सड़क

डीएम अंशुल अग्रवाल ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क निर्माण कार्य को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

न्यूज विजन । बक्सर
जेल पईन रोड के निर्माण में पथ निर्माण विभाग द्वारा मनमानी की शिकायत की जांच के पश्चात डीएम अंशुल अग्रवाल ने रोक लगाया था। जिसके बाद बुधवार को पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों और एसडीओ के साथ बैठक कर निर्माण कार्य का रास्ता साफ कर दिया।

ज्ञात हो कि स्टेशन रोड में बुनियादी स्कूल से लेकर चरित्रवन के आईटीआई मैदान तक बाईपास सड़क का निर्माण होना है। इस संबंध में डीएम अंशुल अग्रवाल ने निर्देश जारी करते हुए पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य आरंभ करने को कहा। साथ ही कहा कि सड़क निर्माण के बीच आने वाले स्थायी अतिक्रमण को तोड़कर हटाया जाये। इस संबंध में सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि अतिक्रमण के वजह से सरकारी जमीन की औसतन 15 से 20 फीट जमीन बच जा रही थी। जिसको लेकर बीते दिनों इस मार्ग से अस्थायी अतिक्रमण को पूरी तरह हटा दिया गया। बावजूद इस मार्ग में दो स्थायी अतिक्रमण शेष रह गया है। जिनको प्रशासन के तरफ से नोटिस दिया गया है। आने वाले एक दो दिनों में यह भी हट जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग की न्यूनत्तम चौड़ाई 59 फीट और अधिकत्तम चौड़ाई 77 फीट तक है। ऐसे में सड़क निर्माण के दौरान बच रही सरकारी जमीन को नाला बनाने के उपयोग लिया जायेगा। अगर सड़क व नाला के बीच में जरूरत पड़ने पर नगर परिषद की मदद से फेबर ब्लॉक से पाटकर फुटपाथ का रूप दिया जा सकता है। ज्ञात हो कि जेल पईन रोड की बनने वाली सड़क को फोरलेन की शक्ल दिया जायेगा। जिसके बीच में डिवाइडर भी बनाया जाना है। ऐसे में यह सड़क दो लेन की रूप में दिखेगी। जिससे वाहनों के आवागमन में सुगमता बनेगी और जाम की समस्या से जिले के लोगो को निजात मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button