जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में नए सत्र आरम्भ कार्यक्रम आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बी.एड. सत्रारंभ कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक सचिव प्रदीप मिश्रा सर, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजेश्वर मिश्रा, प्राचार्य डॉ जयराम चौधरी, फाउंडेशन स्कूल के प्रधानाचार्य विकास ओझा उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया और उन्हें शैक्षिक यात्रा में मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।








इस सत्रारंभ कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व, शिक्षण के नए आयामों और अध्यापक बनने की जिम्मेदारियों पर चर्चा की। विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों और शिक्षा में नैतिकता के महत्व पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संस्थान के प्राध्यापकों में अजय पाल, सुनील मिश्र, प्रकाश कुमार मिश्रा एवं बी. एड . तथा डी. एल. के प्रशिक्षुओं में रोहित, मंजी यादव, मधु ,संदीप और नए प्रवेशित विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंत में सभी उपस्थित अतिथियों और नव प्रवेशित को महाविद्यालय के प्राध्यापक अश्विनी कुमार मिश्र द्वारा धन्यवाद/आभार जताया गया। मंच संचालन आस्था कुमारी और पूजा कुमारी द्वारा किया गया।




