कायस्थ परिवार ने मनाई जयप्रकाश नारायण की 44 वीं पुण्यतिथि




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जेपी आंदोलन के नायक जयप्रकाश नारायण श्रीवास्तव की 44 वां पुण्यतिथि कायस्थ परिवार बक्सर के संयोजक अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में रविवार को जिला कार्यालय पुस्तकालय रोड में मनाई गई।
कार्यक्रम में अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा जयप्रकाश नारायण की जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा यह भी कहा गया कि जयप्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे जिन्होंने इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व किया था तथा इंदिरा गांधी को पद से हटाने के लिए इन्होंने संपूर्ण क्रांति नामक आंदोलन भी चलाया था साथ ही साथ जेपी आंदोलन के मुख्य नायक भी थे साथ ही साथ लेखक भी थे। इनके पिता का नाम हरसू दयाल था और इनका जन्म सिताब दियारा जिला सहारनपुर में हुआ था तथा यह बिहार बक्सर में भी निवास कर चुके हैं।
कार्यक्रम में कायस्थ परिवार के सुरेन्द्र श्रीवास्तव, विपिन विहारी श्रीवास्तव, मदन मोहन श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंन्हा, प्रकाश सिंन्हा, सत्यम श्रीवास्तव ,वैदेही श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव ,आकाश श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव ज्योति सिन्हा, नयन कुमारी, करुणा देवी एवं अन्य सामाजसेवी भी उपस्थित थे।









