जिले में 25 हेक्टेयर में होगी गेंदा फूल की खेती
जिला उद्यान विभाग की ओर से कार्यालय से अनुदान पर बीज का किया जा रहा है वितरण


न्यूज विजन। बक्सर
शादी-ब्याह का सजावट हो, पूजा-पाठ हो या फिर त्योहार का मौका हो, सबसे अधिक गेंदा फूल ही दिखता है। गेंदा फूल की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार गेंदा फूल विकास योजना चला रही है। बता दें कि इसकी खेती से किसान सालोंभर आय अर्जित कर सकते हैं।
जिला उद्यान पदाधिकारी किरण भारती ने बताया कि प्रति हेक्टेयर 80 हजार रुपये की लागत निर्धारित की गई है, जिस पर किसानों को 50% अनुदान मिलेगा। उन्होंने बताया कि जो किसान आनलाइन आवेदन किए हैं, उन्हें पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर जिला उद्यान कार्यालय से ही गेंदा फूल का पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गेंदा फूल विकास योजना का मकसद है कि किसान पारंपरिक खेती से आगे बढ़ कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि गेंदा फूल का डिमांड बाजारों में सालोंभर रहता है।
जिला उद्यान विभाग किसानों के लिए गेंदा फूल विकास योजना के अलावा अन्य कई योजनाएं चला रही है। सब्जी विकास योजना एवं मसाला बीज योजना के के तहत वैसे किसान जो आनलाइन आवेदन किए हैं उन्हें जिला उद्यान कार्यालय से ही अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला उद्यान पदाधिकारी किरण भारती ने बताया कि सब्जी विकास योजना के तहत 75% अनुदान पर हरा मटर, रबी प्याज, शिमला मिर्च, फूल गोभी, बंधा गोभी, टमाटर और ब्रोकली का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।
वहीं मसाला बीज योजना के तहत किसानों को अजवायन, मंगरैल, धनिया और मेथी का बीज अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में दस हेक्टेयर में अजवायन, पांच हेक्टेयर में मंगरैल, पंद्रह हेक्टेयर में धनिया और दस हेक्टेयर में मेथी की खेती का लक्ष्य है। इस योजना के तहत 90% बीज का वितरण हो





