जिले में छह हजार 458 व्यक्तियों के विरूद्ध की जा रही है 107 की कार्रवाई
आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने से लेकर अब तक जिले में 19,20 हजार कैश बरामद




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य विषयों पर समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई।








समीक्षा के क्रम में 16 मार्च से लागू हुए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने से लेकर अब तक विभिन्न Enforcement agencies/के द्वारा कुल 19,20,000 रुपए कैश, 14,342.38 लीटर जिसका मूल्य 1,01,47,215 रुपए है, 158.23 ग्राम ड्रग्स जिसका मूल्य 7,92,650 रुपए है एवं अन्य 1,08,50047 रुपये सामग्रियों की जब्त की गई है।
वही विधि व्यवस्था संधारण हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 107 के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर द्वारा बताया गया कि द०प्र०स० 107 के तहत बक्सर अनुमंडल में कुल 201 प्रस्ताव प्राप्त है जिसमें 3037 व्यक्तियों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की जा रही है एवं 1261 व्यक्तियों से बंधपत्र दाखिल कराया गया है। इसी प्रकार अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरांव द्वारा बताया गया कि द०प्र०स० 107 के तहत डुमरांव अनुमंडल में कुल 243 प्रस्ताव प्राप्त है जिसमें 3421 व्यक्तियों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की जा रही है एवं 1641 व्यक्तियों से बंधपत्र दाखिल कराया गया है।



बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने हेतु अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत अशांति उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।

